
हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिरान कलियर पुलिस ने स्कूटी सवार दंपत्ति से बैग छीन कर भाग रहे दो बाइक सवार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तेजपाल निवासी इब्राहिमपुर थाना भगवानपुर ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की देर रात अपनी पत्नी के साथ बाइक पर भगवानपुर से अपने गांव इब्राहिमपुर जा रहा था।।
इस बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लोगों ने स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी पत्नी से झपट्टा मारकर हाथ से बैग छीन लिया जिसमे पास बुक,आधार कार्ड,पैनकार्ड ,पहचान पत्र और नगदी थी। उन्होंने शोर मचाकर उनका पीछा किया। शोर सुनकर गांव के लोग इक्क्ठा हो गए और उन्होंने चोरों को पकड़ कर पुलिस के सपुर्द कर दिया। चोरों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मुनव्वर निवासी ताशीपुर और सूफियाना निवासी भोपाली थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना हुआ माल बरामद कर लिया है।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं। आरोपितों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
