Jharkhand

ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

आरोपित की तस्वीर

सरायकेला, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरायकेला-खरसावां जिला में बीती देर रात एक बजे के लगभग राजनगर प्रखंड के ईचा गांव में डकैती की मंशा से घूम रहे तीन संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की फिर उन्हें बिजली के पोल से बांध दिया। एक युवक के हाथ गुच्छा से बांध दिए गए थे। इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ग्रामीणों के अनुसार, तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। उनकी हरकतों पर शक होने पर सतर्क ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। तलाशी लेने पर एक युवक के पास से अवैध देशी पिस्तौल और नाइन एमएम की जिंदा गोली बरामद हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने बांधकर उनकी पिटाई कर दी।

ग्रामीणों की सूचना पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान वीरेंद्र सिंह, पिंटू कुमार और आकाश हेंब्रम के रूप में हुई है। इनके पास से मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला है कि तीनों के खिलाफ सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिलों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top