HimachalPradesh

सुरक्षित बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया

मंडी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक की शाखा सौलीखड्ड ने नाबार्ड के सहयोग से आज गांव जरली (मलोरी) में एक दिवसीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर में बैंक प्रबंधक धनेश्वर और सहायक प्रबंधक अनिल धरवाल ने तथा कोटक लाइफ से मयूर ने ग्रामीणों को बचत और ऋण योजनाओं, जीवन बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री युवा जन बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की जानकारी दी। साथ ही डिजिटल बैंकिंग जैसे हिमपैसा एप, सर्वत्र कार्ड सेफ एप और एटीएम के सुरक्षित उपयोग तथा डिजिटल फ्रॉड से बचाव के उपायों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top