

धमतरी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी जिले के ग्राम अकलाडोंगरी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है। यहां मरीज के आने जाने के लिए एंबुलेंस तो है लेकिन वाहन चालक नहीं होने के कारण एंबुलेंस का उपयोग नहीं हो पा रहा है। एंबुलेंस वाहन स्वास्थ्य केंद्र में खड़े-खड़े धूल खा रही है। ग्रामीणों ने यहां जल्द ड्राइवर की मांग की है।
जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अकलाडोंगरी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत करीब 20 गांवों के मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां विधायक निधि से एम्बुलेंस तो उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन चालक की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है। इस वजह से ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एम्बुलेंस खड़ी होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। मरीजों के परिजनों को मजबूरीवश निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ के साथ-साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रैय्यत) की सरपंच लक्ष्मी सोरी ने आज मंगलवार काे कहा कि विधायक, कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द अकलाडोंगरी स्वास्थ्य केंद्र में नियमित एम्बुलेंस चालक की नियुक्ति की जाए, ताकि गंभीर स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
