
हाथरस,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के गांव पल्हावत में प्राथमिक विद्यालय बंद होने से ग्रामीणों में गुस्सा है। सरकार की इस पहल से अभिभावक परेशान हैं। कांग्रेस नेता मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने लोगों की परेशानी जानी।
मौके पर पहुंचे कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी रहे मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने ग्रामीणों का साथ देते हुए कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि कोई गरीब-मजदूर या किसान का बच्चा पढ़ लिखकर अफसर या अधिकारी बने। भाजपा सरकार की मानसिकता ही किसान व गरीब मजदूर विरोधी है। भाजपा हमारे बच्चों को शिक्षा से दूर करके उन्हें अशिक्षा व अंधकार के दलदल में धकेलना चाहती है। बच्चों का भविष्य बर्बाद करना चाहती है।
मौके पर उपस्थित रहे पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी भूरा पहलवान ने भी समस्त ग्रामवासियों से साथ आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारा विद्यालय बंद हुआ तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, रनवीर सिंह, गुडन सिंह, चिंकू सिंह, केशव, चंद्र मोहन सिंह, मनोज कुमार, हरि पहलवान, एवरन पहलवान आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
