
टनकपुर (चंपावत), 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । टनकपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत छीनीगोठ तल्ली में स्मैक के अवैध कारोबार से ग्रामीण परेशान हैं। नशे के सेवन और बिक्री की बढ़ती घटनाओं के कारण ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल चेतन रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अराजक तत्वों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में कुछ असामाजिक लोग स्मैक का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसमें बाहरी व्यक्तियों की भी मिलीभगत है। इन तत्वों पर गांव का शांतिपूर्ण वातावरण बिगाड़ने और स्थानीय युवाओं को नशे की ओर धकेलने का आरोप है। ग्रामीणों के अनुसार, छीनी कंपार्टमेंट नंबर-02 के जंगल क्षेत्र में रोजाना सुबह-शाम नशे का सेवन किया जाता है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जो व्यक्ति इस कारोबार का विरोध करता है या पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है, उसे अराजक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। इन घटनाओं के कारण गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेश चंद्र गहतोड़ी, नवीन चंद्र नरियाल, सुनील, पुष्कर, राहुल राम, ओम प्रकाश, नवीन भट्ट और सुनील नरियाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द ऐसे तत्वों की पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि गांव में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
