West Bengal

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को सड़ा खाना खिलाने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

बच्चों के अभिभावक स्कूल में

सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के राजा राममोहन कॉलोनी स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को सड़ा हुआ खाना खिलाने का आरोप लगा है। मामला सामने आते ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को एक कर्मी ने बच्चों को खाना देकर घर भेज दिया। घर पहुंचने पर अभिभावकों ने पाया कि खाने में सोयाबीन काला पड़ गया था और उसमें कीड़े भी थे। जिसके बाद बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने पाया कि खाना पकाने के बर्तन भी बेहद गंदे हालत में रखे थे। यहां तक कि 10-15 सड़े हुए अंडे भी मिले। घटना के बाद अभिभावक गुस्से में आ गए। अभिभावकों ने आंगनबाड़ी कर्मी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर मिलते ही आईसीडीएस सुपरवाइजर अस्मिता सान्याल मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, वार्ड पार्षद अभया बोस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top