Bihar

अंचलाधिकारी और राजस्वकर्मी कार्यालय से नदारद, ग्रामीणों ने एसडीओ से की शिकायत

आवेदन दिखाते ग्रामीण

भागलपुर i, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के‌ नवगछिया ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार समेत कई ग्रामीणों ने नवगछिया के अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारियों पर लगातार दफ्तर से अनुपस्थित रहने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह को एक हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि वे दूर-दराज इलाकों से कार्यालय कार्य के लिए आते हैं, लेकिन न तो सीओ मिलते हैं और न ही राजस्व कर्मचारी। फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया जाता।

आवेदन पर सरपंच के साथ संजय प्रसाद ठाकुर, संतोष राय, धर्म कुमार, जीवन कुमार, मुक्ति राय, गुड्डू कुमार राय, जवारी कुमार और बेनी शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।

ग्रामीणों ने मांग किया है कि अधिकारी कार्यालय में समय पर उपस्थित रहें ताकि आम जनता को अपने काम के लिए भटकना न पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top