


कोकराझार (असम), 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कोकराझार ज़िले में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के अंतर्गत गांव स्तर की गतिविधियों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। जमीनी स्तर पर विकास को गति देने के लिए विभिन्न पहलों जैसे सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन (पीआरए) अभ्यास, ट्रान्सेक्ट वॉक, सामाजिक मानचित्रण तथा ‘आदि सेवा केन्द्रों’ की स्थापना की जा रही है।
गांव नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में गठित ग्राम मिशन टीमें समुदाय के साथ सक्रिय रूप से जुड़कर अभियान के उद्देश्यों और लाभों के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। इन पहलों ने न केवल ग्रामीणों में स्वामित्व की भावना को मजबूत किया है, बल्कि मौजूदा विकास संबंधी खामियों और अवसरों की पहचान में भी मूल्यवान जानकारी प्रदान की है।
इन अभ्यासों से प्राप्त फीडबैक और आंकड़े व्यापक ग्राम कार्य योजनाएं तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे, जो आगे चलकर ज़िला स्तरीय जिला कार्य योजना का आधार बनेंगे। यह समग्र एवं नीचे से ऊपर दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि कार्यक्रम लोगों की वास्तविक ज़रूरतों और आकांक्षाओं पर आधारित हो, जिससे वे अपने विकासात्मक प्राथमिकताओं को तय करने में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।
‘आदि कर्मयोगी अभियान’ का उद्देश्य जमीनी स्तर पर परिवर्तनकारी और टिकाऊ बदलाव लाना है तथा कोकराझार जिला प्रशासन इस पहल का पूरा लाभ उठाकर समावेशी विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
