मुंबई,26 अगस्त ( हि . स.) । ठाणे जिले में भिवंडी तहसील में बोरीवली ,( पडघा) ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती विदया शंकर बनसोडे को कल 25 अगस्त 2025 को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।यह कार्यवाही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई।ठाणे स्थित ब्यूरो ने आज बताया कि 55 वर्षीय शिकायतकर्ता के द्वारा किए गए कार्य का मंजूर बिल 54हजार 988रुपए तथा कुल किए गए दस लाख रुपए के ऑडिट का समस्त बिल राशि स्वीकृति के लिए तीन प्रतिशत की दर से 30हजार रुपए का कमीशन ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती विदया शंकर बनसोडे ने देने के लिए कहा था। शिकायतकर्ता ने इसके बारे में ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो को कल 25/8/25 को दोपहर 12 बजकर 5 मिनिट पर शिकायत दर्ज कराई थी।इसी बीच जब शिकायतकर्ता ने ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती विदया शंकर बनसोडे से संपर्क कर कमीशन की राशि कम कर दो प्रतिशत लेने का अनुरोध किया था।मगर इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती विदया तैयार नहीं हुई इसके बाद फिर उन्हें फिर से 24हजार रुपए रिश्वत लेने का अनुरोध भी किया गया लेकिन ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती विदया शंकर बनसोडे ने कहा कि यह राशि कम है उन्हें मंजूर नहीं है।इसके बाद कल 25अगस्त 2025को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्रीमती विदया शंकर बनसोडे निवासी( कल्याण )शाम लगभग तीन बजकर 40मिनट पर शिकायतकर्ता से दस लाख का बिल पर तीन प्रतिशत की दर से तीस हजार रुपए रिश्वत ले रही थी ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा नियोजित तरीके गिरफ्तार कर ली गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
