गुवाहाटी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय दुर्गा पूजा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गया हैं। गुवाहाटी के पाण्डु स्थित बीबीसी कालोनी की पूजा हर साल धूमधाम से मनायी जाती है।
आईएनएस “विक्रांतादित्य” को इस वर्ष पांडु बीबीसी कॉलोनी नेताजी पार्क सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने अपनी थीम के रूप में चुना है। इस बार पूजा का बजट 25 लाख रुपये निर्धारित किया गया है।
प्रतिमा निर्माण की ज़िम्मेदारी कलाकार उपेन पाल को सौंपी गई है। लोकशिल्पमय, रंगीन और प्रतीकात्मक शैली में मां दुर्गा की प्रतिमा गढ़ी जाएगी। दूसरी ओर पंडाल का आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा आईएनएस विक्रांतादित्य का भव्य प्रतिरूप। साथ में आधुनिक प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
कोचबिहार के माथाभांगा से आए ढाकिये अपने ढाक की थाप पर वातावरण को उत्साह से भर देंगे। 27 सितंबर से आगामी कार्यक्रम के साथ पूजा का शुभारंभ होगा। मां की प्रतिमा का अनावरण किसी विशिष्ट व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, जिसमें पूजा समिति के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
समिति के अध्यक्ष विकास दास और सचिव दीपंकर मजूमदार के नेतृत्व में इस वर्ष का दुर्गोत्सव पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल लेकर आया है। शारदीय की मंगल ध्वनि से नेताजी स्पोर्टिंग क्लब गूंजने को तैयार है।“
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
