
नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है। इस आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 23.59 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस इश्यू को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। कंपनी के शेयर एक सितंबर को अलॉट होंगे, जबकि 3 सितंबर को स्टॉक बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
इस इश्यू को प्रस्तावित 92-97 रुपये प्राइस बैंड पर 5.87 करोड़ शेयरों के मुकाबले 138.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम को शाम 5.30 बजे तक 23.59 गुना अभिदान मिला। आंकड़ों के मुताबिक गैर-संस्थागत निवेशक भाग और योग्य संस्थागत खरीदार भाग क्रमशः 58.58 गुना और 19.45 गुना सब्सक्राइब हुए हैं, जबकि खुदरा भाग 10.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है। विक्रान इंजीनियरिंग का इश्यू 26 अगस्त को बोली के लिए खुलकर 29 अगस्त को बंद हुआ। इसके लिए मूल्य का दायरा 92-97 रुपये प्रति शेयर था। एक निवेशक को न्यूनतम 148 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगाने की अनुमति थी।
विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ में एक नया इश्यू और एक बिक्री प्रस्ताव दोनों शामिल हैं। इस इश्यू में कुल 721 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक इश्यू और कंपनी के प्रमोटरों में से एक राकेश अशोक मरखेडकर द्वारा 51 करोड़ रुपये तक के बिक्री प्रस्ताव शामिल हैं। कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय में से 541 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का है।
मुंबई स्थित विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड तेजी से बढ़ती भारतीय इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कंपनियों में से एक है। इसके प्रमुख ग्राहकों में एनटीपीसी लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड आदि शामिल हैं। कंपनी के पास 16 राज्यों में 44 चालू परियोजनाएं है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
