Haryana

फरीदाबाद : बाहरी परीक्षार्थियों के ठहराव के लिए करें विशेष व्यवस्था : विक्रम सिंह

डीसी विक्रम सिंह अधिकारियों की बैठक लेते हुए

सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

फरीदाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की सीईटी परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। डीसी विक्रम सिंह ने सीईटी परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर आज लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग सहित सीईटी परीक्षा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई 2025 को सीईटी ग्रुप-सी की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला फरीदाबाद में लगभग 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें करीब 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीसी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी परीक्षा केंद्रों की क्रमबद्ध सूची सार्वजनिक की जाए। इस सूची में प्रत्येक परीक्षा केंद्र का पूरा पता, निकटतम प्रमुख स्थल, सार्वजनिक परिवहन विकल्प और आवश्यक दिशा-निर्देश शामिल किए जाएंगे। इससे विशेष रूप से बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में सहायता मिलेगी। डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के रुकने हेतु धर्मशालाओं, विश्राम गृहों व अन्य उपयुक्त स्थलों की पहचान कर, वहां आवश्यक सुविधाओं सहित समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी परीक्षार्थी को रात्रि विश्राम या आवास की असुविधा न हो। डीसी विक्रम सिंह ने परीक्षार्थियों की सुगम आवाजाही के लिए परिवहन विभाग को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से अन्य जिलों में जाने वाले तथा अन्य जिलों से फरीदाबाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा तिथियों पर आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त परिवहन सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि केंद्रों पर परीक्षा के अनुकूल शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध हो। डीसी विक्रम सिंह ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, जहां से परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या या आवश्यक सूचना के लिए संपर्क किया जा सकेगा। इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिससे परीक्षार्थी मार्गदर्शन, सहायता या शिकायत के लिए तुरंत संवाद स्थापित कर सकें। बैठक में एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top