Haryana

फरीदाबाद को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में हर वर्ग बने सहभागी : विक्रम सिंह

उपायुक्त व निगमायुक्त स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक लेते हुए

उपायुक्त व निगमायुक्त स्वच्छता अभियान के संबंध में ली नोडल अधिकारियों की बैठक

फरीदाबाद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर में चलाए जा रहे 11 सप्ताह के हरियाणा शहर स्वच्छता महा अभियान को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि इस 11 सप्ताह तक चलने वाले महा स्वच्छता अभियान में स्वच्छता के मामले में बेहतरीन और सराहनीय कार्य करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले वार्ड व उनके अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो साप्ताहिक समीक्षा में भी जो वार्ड अच्छा प्रदर्शन करेेंगे उनकी भी प्रशंसा की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि फरीदाबाद को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में हर वर्ग सहभागी बनें। उपायुक्त विक्रम सिंह ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 11 सप्ताह के इस स्वच्छता अभियान के तहत फरीदाबाद शहर के चप्पे-चप्पे का साफ, सुंदर और हरित बनाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए आरडब्ल्यूएस, वार्ड पार्षदों, औद्योगिक इकाइयों आदि की बैठक लेने के साथ-साथ अपने-अपने वार्डों की विजिट करें और शॉर्ट टर्म और लांग टर्म इश्यू नोट करें और उन्हें संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए आपसी तालमेल से उनका जल्द से जल्द निवारण करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान चलाने उपरांत संबंधित अधिकारी वाट्सएप ग्रुप, संबंधित पोर्टल और सोशल मीडिया पर अभियान के पहले की और बाद की फोटो अवश्य अपलोड करें। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत संबंधित अधिकारी प्रति सप्ताह कम से कम दो किलोमीटर का एरिया साफ करवाने का टारगेट निर्धारित करें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top