
पूर्व विधायक भव्य बिश्रोई ने हलका में विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटनहिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्रोई ने रविवार को आदमपुर हलका के गांव मोहब्बतपुर में शैड, चौधरीवाली में सडक़, काबरेल में फिरनी सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। दौरे के दौरान उन्होंने कई जलपान कार्यक्रमों सहित हलके के विभिन्न गांवों में अपनों के सुख-दुख में शिरकत की।विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए भव्य बिश्रोई ने कहा कि आदमपुर हलका हलका में अब विकास धरातल पर दिखाई देने लगा है और कुछ समय बाद आदमपुर हलका की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। आदमपुर की जनता को उन लोगों से जवाब मांगना चाहिए जो हलका में विकास कार्यों को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलका उनका परिवार है और परिवार के विकास में हम कोई कसर नहीं रहने देंगे।भव्य बिश्रोई ने कहा कि आदमपुर हलका के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी खुलकर पैसा दे रहे हैं और उनके समक्ष उन्होंने हलका के विकास को लेकर जो भी मांग रखी उन्होंने उसे मंजूर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल आदमपुर का विकास है और यह काम हम लगातार करते रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
