Uttar Pradesh

युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना जगाने के लिए होगी विकसित भारत पदयात्रा

सरदार पटेल जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

बलिया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए मंगलवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया जनपद के विकास भवन सभागार में बैठक की।

बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने युवाओं में राष्ट्रीयता, अखंडता और राष्ट्रवाद की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से पदयात्रा का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि उस समय अनेक परिस्थितियां थीं, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने सबको एक साथ जोड़कर देश को मजबूत बनाने का कार्य किया। बलिया क्रांतिकारियों की धरती है और हम यहां के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। साथ ही जिले में पदयात्रा 15 नवंबर को आयोजित होगी। इस पद यात्रा में जनता से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की। इस दाैरान जिलाध्यक्ष संजय मिश्र भी उपस्थित रहे।

स्वदेशी से आत्मनिर्भर होगा भारत : नीरज शेखरराज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए युवाओं को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की दिशा में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश ने एकजुट होकर संघर्ष किया था। उसी भावना को फिर से जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। ‘विकसित भारत पदयात्रा’ इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाती है।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तयडिजिटल चरण के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और सरदार ऐट 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के तहत 150 युवा विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। साथ ही जिला स्तरीय पदयात्राएं 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देशभर के सभी जिलों में तीन दिनों तक 8 से 10 किमी लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएँगी। इनसे पहले स्कूलों और कॉलेजों में माहौल बनाने के लिए निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, संगोष्ठियां, नुक्कड़ नाटक, नशामुक्त भारत शपथ और ‘गर्व से स्वदेशी’ संकल्प जैसे आयोजन होंगे। इसके अलावा योग एवं स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस चरण का हिस्सा होंगे। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि और आत्मनिर्भर भारत शपथ दिलाई जाएगी। इन यात्राओं का नेतृत्व राज्य मंत्रियों, सांसदों, स्थानीय प्रशासन, एमवाई भारत और एनसीसी अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा। यह 152 किमी. लंबी पदयात्रा (सरदार पटेल जी का जन्म स्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आयोजित की जाएगी। यात्रा के दौरान गांवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम, एम वाई भारत, एनएसएस, स्वयंसेवक, एसीसी कैडेट्स और युवा लीडर्स की सहभागिता होगी। रास्ते भर विकसित भारत प्रदर्शनी, संस्कृति उत्सव और शाम को “सरदार गाथा” कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल जी के जीवन एवं योगदान को याद किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top