
नाहन, 26 जून (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का पांवटा साहिब पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पांवटा विधायक सुखराम चौधरी और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और जयकारों से कोश्यारी का जोरदार अभिनंदन किया।
लोक निर्माण विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व विकास किया है। अब कोई ऐसा गांव नहीं जहां सड़क न पहुंची हो। स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में देश ने बड़ी छलांग लगाई है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब उद्योग लगाने और लोगों को रोज़गार देने के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। कोश्यारी ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मज़बूत करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
