
नई दिल्ली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को विधायकों (अरविन्दर सिंह लवली, कैलाश गहलोत और अजय महावर) के साथ विधानसभा परिसर में आयोजित विशेष प्रदर्शनी “सेवा ही संकल्प, इंडिया फर्स्ट ही प्रेरणा- 75 वर्ष, एक अनुभव और एक प्रदर्शनी” का अवलोकन किया। इस अवसर पर सभी विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन और उनके प्रारम्भिक जीवन को दर्शाती लघु फिल्म “चलो जीते हैं” भी देखी। साथ ही प्रदर्शनी में बनाए गए विशेष सेल्फी प्वॉइंट्स पर तस्वीरें भी खिंचवाईं।
यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन, दृष्टिकोण और कार्यों का सशक्त प्रतिबिंब प्रस्तुत करती है। उनके 75वें जन्मदिवस के अवसर पर यह प्रदर्शनी उनके प्रेरणादायी जीवन-प्रवास को सामने लाती है- साधारण परिवेश से उठकर एक वैश्विक नेता बनने तक की यात्रा तथा राष्ट्रनिर्माण के लिए उनके द्वारा आरंभ की गई परिवर्तनकारी पहलों को विस्तार से प्रदर्शित करती है। आत्मनिर्भर भारत ने स्वदेशी की भावना जगाई, डिजिटल इंडिया ने तकनीकी सशक्तिकरण को बल दिया, स्वच्छ भारत अभियान जन-आंदोलन बना, और वोकल फॉर लोकल एवं मेक इन इंडिया ने देशी उद्योगों को नई ऊर्जा प्रदान की- ये सभी पहल प्रधानमंत्री के राष्ट्र-प्रथम संकल्प की जीवंत झलक हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शनी नागरिकों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री मोदी की शासन-दर्शन की उस गहराई से परिचित कराती है, जो सेवा, सादगी और विकसित भारत की परिकल्पना पर आधारित है। इंटरएक्टिव पैनल्स, दुर्लभ फोटोग्राफ्स और अभिनव स्टोरीटेलिंग तकनीकों के माध्यम से यह प्रदर्शनी आगंतुकों को उन मूल्यों से जोड़ती है जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व यात्रा को दिशा दी है।
यह प्रदर्शनी आगामी 2 अक्टूबर 2025 तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सेवा, संकल्प और राष्ट्रभक्ति के आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करें।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
