Jharkhand

विजयादशमी उत्सव का आयोजन

कार्यक्रम की तस्वीर
पथ संचलन करते स्वयंसेवक

रांची, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर (आरा बस्ती–विक्रमादित्य नगर) की ओर से संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजयादशमी उत्सव का आयोजन गुरुवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर टाटीसिलवे में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक मंटू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने की। नगर संघ चालक शंकर प्रसाद साहू भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में मंटू ने कहा कि संघ की यात्रा चार अवस्थाओं की उपेक्षा, विरोध, सहयोग एवं अब सहभाग से गुजरकर शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। यह सहभाग अब समाज के व्यापक स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 15-20 वर्षों तक संघ पांच प्रमुख विषयों पर विशेष कार्य करेगा। इसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व (आत्मनिर्भरता, स्वदेशी सोच), पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्यों की जागरूकता शामिल है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, समाज के प्रबुद्धजनों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

——————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top