Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला, विजय विश्वास पंत लखनऊ के नए मंडलायुक्त बने

लखनऊ, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार की देर शाम को 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। प्रतीक्षारत सूची में शामिल विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। वही, लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब को सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के साथ ही आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी मिली है।

शासन ने मंगलवार देर शाम को 16 आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की है। इसमें डॉ. रंजन कुमार को प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से अवमुक्त करते हुए शेष यथावत रहेंगे। उनके पास आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का पद था। सुहास एल.वाई. को वर्तमान पद के साथ साथ युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

चैत्रा बी. को महानिदेशक आयुष, संजय कुमार खत्री को प्रभारी मुख्य कार्य पालक अधिकारी बुंदेलखंड, औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कंचन वर्मा को आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग, मोनिका रानी को प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया।

राजेश कुमार द्वितीय को महानिदेशक पर्यटन, सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का मंडल आयुक्त बनाया है। किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त, बृजेश नारायण सिंह को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, मनीषा त्रिघाटिया को सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार, बी चंद्रकला को सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्य कार्याधिकारी, क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोडक्ट अथॉरिटी अनामिका सिंह को बरेली का मंडलायुक्त और अर्पण यू को वर्तमान पद के साथ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top