
वाराणसी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी भगवान गणेश की आराधना में लीन है। सप्ताह व्यापी गणेश पूजन के दूसरे दिन गुरुवार को जाने माने चित्रकार विजय मूर्तिकार ने अपने अनूठे चित्रकला कौशल से बाबा विश्वनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की । श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर चौक स्थित शिवार्चनम मंच पर उन्होंने भगवान गणेश के कई आकर्षक चित्र बनाये, साथ ही विश्वनाथ जी की भी सूक्ष्म और मार्मिक चित्रशैली प्रस्तुत की।
उत्सव की पवित्रता को और गहराई देने के लिए विजय मूर्तिकार ने चंद रंग योजना और सूक्ष्म रेखाओं के माध्यम से भगवान गणेश की विविध छवियाँ रचीं, जिनमें प्रत्येक चित्र में मंगलमय भाव और संस्कृति की छटा झलकी। बाबा विश्वनाथ के चित्रों में गंभीर ध्यान व भक्ति का भाव सजीव किया, जिससे शिवभक्तों की आत्मा में आध्यात्मिक जुड़ाव उत्पन्न हुआ ।
इस दौरान चित्रकार ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि गणेश उत्सव की भक्ति और विश्वनाथ जी के प्रति मेरी श्रद्धा चित्रों के माध्यम से व्यक्त हो, ये चित्र केवल दृश्य नहीं, बल्कि मेरे हृदय की अभिव्यक्ति हैं। यह आयोजन न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि कला एवं भक्ति का समन्वय स्थापित करने वाला एक अद्वितीय अनुभव बना।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
