Bihar

बिहार की अर्थव्यवस्था में हो रहा गुणात्मक सुधार : विजय कुमार चौधरी

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी पत्रकारों से बातचीत करते हुए

पटना, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बेहतर वित्तीय प्रबंधन के कारण बिहार की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है। देश में सबसे तेज़ी से विकास करने वाले राज्यों में यह दूसरे स्थान पर है। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को ये बातें कहीं।

पटना में पत्रकारों के बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बीते वर्ष 2024-25 में बिहार ने उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति की है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने हाल ही में राज्यों के सकल राज्य घरेलू उत्पाद के संबंध में जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार राष्ट्रीय औसत 9.8 प्रतिशत की तुलना में बिहार ने 13.9 प्रतिशत की सराहनीय प्रगति दर हासिल की है।

विजय चौधरी ने कहा कि तमिलनाडु को छोड़कर देश के सभी राज्यों से अधिक तेज गति से बिहार का आर्थिक विकास हुआ है। इसी के साथ अब प्रति व्यक्ति आय भी पिछले वर्ष की 68,624 रूपये से बढ़कर 76,490 रूपये हो गई है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इतिहास में पहली बार बिहार की अर्थव्यवस्था में उद्योग क्षेत्र का आकार कृषि क्षेत्र से बड़ा हो गया है, जो यह साबित करता है कि यहां की अर्थव्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतिगत एवं संस्थागत पहलों के कारण निजी निवेश में बढ़ोतरी हुई है तथा उद्योग क्षेत्र में वृद्धि दर, कृषि एवं सेवा दोनों क्षेत्रों से अधिक हुई है। यह सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की प्रभावकारी नीतियों एवं ठोस प्रबंधन का ही परिणाम है।—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top