Uttrakhand

छह साै मीटर की दौड़ में विजय और साधना रहे अव्वल

कोटद्वार में बेसिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी

पौड़ी गढ़वाल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पौड़ी के बेसिक विद्यालयों की शरद एवं शीतकालीन जनपदीय कीड़ा प्रतियोगिता कोटद्वार में शुरू हो गई। पहले दिन की हुई सब जूनियर वर्ग की 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विजय अव्वल रहे।

शुक्रवार को शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में क्रीड़ा प्रतियोगिता का मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत एवं पोखड़ा ब्लॉक प्रमुख संजय गुसाईं ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान पहले दिन हुई सब जूनियर वर्ग की 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विजय,अक्षित व अनमोल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की 600 मी. दौड़ में साधना प्रथम, अस्मिता द्वितीय व प्रीति तृतीय रहीं।

इस अवसर पर सीईओ पौड़ी नागेंद्र बर्तवाल, खेल संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद, जिला खेल समन्वयक कमल उप्रेती, जिला खेल सह समन्वयक ललित बिष्ट, प्रदीप रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज जुगरान, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top