Jammu & Kashmir

विजय आनंद गिल भाजपा वाल्मीकि समाज की राष्ट्रीय बैठक में हुए शामिल

विजय आनंद गिल भाजपा वाल्मीकि समाज की राष्ट्रीय बैठक में हुए शामिल

जम्मू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विजय आनंद गिल ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा वाल्मीकि समाज अखिल भारतीय मंडल की बैठक में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय नेता विकास वाल्मीकि के नेतृत्व में अखिल भारतीय मंडल की टीम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ से भी मुलाकात की और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे और केंद्र तथा राज्यों की सरकारों में वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

बैठक के दौरान विजय आनंद गिल ने धनखड़ को वाल्मीकि समुदाय की आकांक्षाओं और चिंताओं से अवगत कराया और वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनके दृढ़ समर्थन पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं के योगदान को मान्यता देने का आग्रह किया और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें स्थानीय निकायों से लेकर राज्य और राष्ट्रीय पदों तक विभिन्न स्तरों पर निर्णय लेने वाली भूमिकाओं में उचित अवसर और प्रतिनिधित्व दिया जाए।

टीम के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि वाल्मीकि समाज भाजपा के सामाजिक ताने-बाने का एक समर्पित स्तंभ बना हुआ है और इसके सदस्यों को सशक्त बनाने से पार्टी की पहुंच और मजबूत होगी तथा समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों से जुड़ाव होगा। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक और प्रशासनिक क्षेत्रों में अधिक वाल्मीकि नेताओं को शामिल करने से सामाजिक न्याय और समावेशिता का एक मजबूत संदेश जाएगा। ओम प्रकाश धनकड़ ने टीम के सदस्यों की बातों को ध्यान से सुना और पार्टी में वाल्मीकि समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं और सुझावों को उचित विचार के लिए शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top