Uttar Pradesh

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षान्त 7 अक्टूबर को

प्रेसवार्ता करते कुलपति प्रो. संजीत गुप्त

बलिया, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षान्त समारोह 7 अक्टूबर को आयोजित होगा। विवि की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस समारोह की अध्यक्ष होंगी। पद्मश्री डाॅ. रजनीकांत जिन्हें भारत के जीआई मैन के नाम से जाना जाता है, मुख्य अतिथि होंगे।

विवि के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने प्रेस कांफ्रेस कर रविवार को बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अति विशिष्ट अतिथि जबकि शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में प्रतिभाग करेंगी। समारोह में कुल 19,560 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। जिसमें स्नातक के 15,878 और परास्नातक के 3682 विद्यार्थी सम्मिलित हैं। उपाधि प्राप्त करने वालों में 62 प्रतिशत छात्राएं हैं। जबकि छात्रों की संख्या मात्र 38 प्रतिशत है। 12,143 छात्राओं और 7417 छात्रों को उपाधियाँ दी जायेंगी। स्नातक में 60 प्रतिशत जबकि परास्नातक में 72 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इस वर्ष 19 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा रही है, जिसमें 13 छात्र एवं छह छात्राएं हैं। दीक्षांत समारोह में 43 विद्यार्थियों को कुल 44 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। एक विद्यार्थी शामिया खातून को उर्दू विषय में स्वर्ण पदक के साथ पूरे विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए कुलाधिपति पदक (चांसलर मेडल) भी दिया जायेगा। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या 34 और छात्रों को संख्या नौ है। उन्होंने बताया कि समारोह के अंतर्गत कुलाधिपति द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को 300 किट भी प्रदान किया जायेगा, जिसमें 200 किट जिला प्रशासन और 100 किट विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

दीक्षान्त समारोह के पूर्व विवि द्वारा परिसर एवं गोद लिए हुए गाँवों में दीक्षोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजयी हुए प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी इस समारोह में कुलाधिपति द्वारा पुरस्कृत होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top