Uttrakhand

सतर्कता को साझा जिम्मेदारी के रूप में अपनाना होगा : रंजन

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष भी बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जा रहा है। 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक चलने वाले इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु है सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी।

इस उपलक्ष्य में आज आयोजित कार्यक्रम में, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने, मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में कार्यरत बीएचईएल कर्मियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलवाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक कार्यों और निर्णयों में, सदैव सतर्कता के मूल्यों का अनुपालन करना चाहिए। श्री रंजन ने बताया कि सतर्कता को मात्र दायित्व के रूप में नहीं, बल्कि एक साझा जिम्मेदारी के रूप में देखा जाना चाहिए।

शेष सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागाध्यक्षों के माध्यम से कार्यस्थल पर प्रतिज्ञा ली। कर्मचारियों की अभिप्रेरणा हेतु कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा मुख्य सतर्कता आयुक्त के संदेश भी पढ़े गये।

उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार में निबंध, स्लोगन और कविता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित, अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top