जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू और कश्मीर सरकार ने घोषणा की है कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ‘सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी’ विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 मनाया जाएगा।
केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त निकायों और अन्य संगठनों के सभी लोक सेवकों काे सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी। पारदर्शिता, जवाबदेही और निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता शिविर, ग्राम सभाएँ, कार्यशालाएँ, संवेदीकरण कार्यक्रम और शिकायत निवारण शिविर सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
