Jharkhand

सीसीएल में सतर्कता महोत्सव के विजेताओं को किया गया सम्मानित

सीसीएल के कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागी

रांची, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में आयोजित दो दिवसीय सतर्कता महोत्सव-2025’ के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

अंतिम दिन फेस पेंटिंग और सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों से आए प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत से देशप्रेम और प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं चेहरे पर कलाकृति बनाकर सत्यनिष्ठा का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीवीओ पंकज कुमार ने कहा कि सीसीएल में स्थानीय, स्कूली बच्चों को मंच मिले, साहस मिले यही हमारा प्रयास है। हर पीढ़ी का यह दायित्व है कि वह आने वाली पीढ़ी को और स्वच्छ तथा बेहतर माहौल दे। उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य है कि आप सभी के माध्यम से सतर्कता का संदेश जन जन तक पहुंचे। इस अवसर के समापन समारोह में आयोजित लाइव पेंटिंग वर्कशॉप में विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही रंगोली, फेस पेंटिंग, स्ट्रीट पेंटिंग और सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak