
जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारी सीजन में आमजन को परेशानी नहीं हो, इसके लिए परकोटे के बाजारों में जाम और अव्यवस्था के समाधान के लिए हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सतर्कता शाखा ने गुरुवार को शहर के प्रमुख बाजारों सहित 35 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण को हटा आठ ट्रक सामान जब्त किया है। इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल, रामगंज, त्रिपोलिया बाजार, रामगढ़ मोड़, आमेर रोड, सोडाला, रेलवे स्टेशन हसनपुरा, सिविल लाइन, गुर्जर की थड़ी, आदर्श नगर, राजापार्क, गुर्जर की थड़ी, दिल्ली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सहित 35 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान आठ ट्रक सामान जब्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
