Uttar Pradesh

उत्तर मध्य रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

शपथ दिलाते अपर महाप्रबंधक

-भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की ली शपथ

प्रयागराज, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे में 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार को अपर महाप्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी।इसी क्रम में मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अपर महाप्रबंधक जे.एस. लाकरा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलायी। शपथ के तहत प्रतिज्ञा की गई कि सभी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये निर्बाध रूप से कार्य करेंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सतर्कता विभाग की तरफ से भ्रष्टाचार पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडलों में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। सतर्कता विभाग की टीमें मुख्यालय एवं मंडल में सतर्कता सम्बंधी सर्कुलरों एवं नियमों के बारे में प्रचार भी कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top