Bihar

एनटीपीसी कहलगाँव में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

शपथ लेते एनटीपीसी कर्मी

भागलपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगाँव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में सतर्कता विभाग द्वारा 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

इस सप्ताह का शुभारंभ चाणक्य सभागार में परियोजना प्रमुख रवीन्द्र पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री पटेल ने उपस्थित महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधियों तथा कर्मियों को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, ईमानदारी एवं पारदर्शिता बनाए रखने तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई।

एनटीपीसी गीत के साथ सतर्कता शपथ भी ली गई। अपने संबोधन में श्री पटेल ने कर्मियों से कहा कि वे निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और आत्मसंतोष को जीवन का आधार बनाएं। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण ही भ्रष्टाचार-मुक्त राष्ट्र निर्माण की नींव है।

इस अवसर पर शौविक बरुआ अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) ने बताया कि इस वर्ष का विषय “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” है। उन्होंने सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली निबंध, भाषण, चित्रकला, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतियोगिताओं की जानकारी दी तथा सभी कर्मचारियों, दीप्तिनगर की महिलाओं और स्कूली बच्चों से सक्रिय भागीदारी की अपील की।

इस दौरान एनटीपीसी के सीएमडी और सीवीओ का संदेश भी पढ़ा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी उपस्थित रहे।

समापन पर कर्मियों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top