
हमीरपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इस वर्ष 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत मंगलवार को मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कतना ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और संस्थान की प्रशिक्षुओं को अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने तथा भ्रष्टाचार का विरोध करने की शपथ दिलाई।
अजय कतना ने बताया कि इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हर नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा