RAJASTHAN

निफ्ट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह : कार्मिकों को दी ईमानदारी के साथ कार्य करने की सीख

jodhpur

जोधपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रसाद ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह जीवन में ईमानदार, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता को बढ़ावा देकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प को मजबूत करेगा। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी हो, जनभागीदारी बढ़े और जवाबदेही तय हो।

साक्षी नागले, माधवी कुमारी, लावण्या वर्मा, धृति बेदी, दिव्या मांडोत, श्रुतिका राजपुरे को सम्मानित किया गया। निफ्ट जोधपुर की उप सतर्कता अधिकारी डॉ. अदिति मेडतिया ने बताया कि सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा के साथ शुरू हुए जागरूक सप्ताह में संकाय सदस्यों, छात्र-छात्रों एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी कार्मिकों को ईमानदारी के साथ कार्य करने की सीख दी गयी।

(Udaipur Kiran) / सतीश