
लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लखनऊ महानगर इकाई की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के संगोष्ठी कार्यक्रम में गुरूवार काे मुख्य वक्ता लोक गायिका एवं पद्मश्री मालिनी अवस्थी रहीं। उन्हाेंने कहा कि एक समूह की बात को समझाने के लिए एक व्यक्ति तैयार होता है। उसी तरह संगठन होता है। संगठन जो बड़े छात्र समूह की बात को समझाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज छात्र समूहों की बात को देश के पटल पर रख रहा है।
राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के विकसित भारत-2047 में विद्यार्थियों की भूमिका विषयक संगोष्ठी कार्यक्रम में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि जब सभी आगे बढ़ेगें, तभी देश भारत विश्व गुरू बनेगा। पश्चिम देशों की उपभोगवादी नीति को त्यागना पड़ेगा। मेधावी छात्र को अपने आप को बहुत अभ्यास कर परिश्रम करने और परीक्षा के लिए तैयार करना होगा, तभी हम आगे बढ़ेगें और विश्व गुरू की राह पर बढ़ेगें। गुरू पूर्णिमा के दिन स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो को मानने की बात करूंगी, उन पर आधारित पुस्तकों को पढ़कर उन्हें जानने का प्रयास कीजिए।
कार्यक्रम के अतिथि अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा गैर राजनीति छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को आज देश दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए पाएगें। विद्यार्थी परिषद ने देश को जाने माने चिकित्सक, शिक्षक, अभियंता, अधिवक्ता, पत्रकार और तमाम शिक्षा क्षेत्र की विभूतियों को दिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने छात्र संगठन की स्थापना और वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह, महानगर उपाध्यक्ष डॉ अशोक मोरल, महानगर मंत्री शाश्वत सांकृत सहित तमाम प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
