HimachalPradesh

विद्यार्थी परिषद जिला मंडी ने शुरू किया गया महाविद्यालय सदस्यता अभियान

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी देते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता।

मंडी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मंडी की ओर से जिले के सभी महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में महाविद्यालय सदस्यता अभियान शुरू किया गया। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को संगठन से जोड़कर उनमें राष्ट्रभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। अभियान के पहले दिन विभिन्न महाविद्यालयों में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों से संवाद कर संगठन के उद्देश्यों, कार्यों एवं 1949 से अब तक के संघर्षपूर्ण इतिहास की जानकारी दी गई।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि विद्यार्थी परिषद न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य करती है, बल्कि समाज व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की निर्णायक भूमिका को भी सशक्त बनाती है। जिला सदस्यता संयोजक करण धामी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य केवल एक संगठन खड़ा करना नहीं, बल्कि एक ऐसा राष्ट्रनिर्माण आंदोलन खड़ा करना है जिसमें प्रत्येक छात्र अपनी भूमिका को समझे और निभाए। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि जिला मंडी का हर छात्र अपने कॉलेज में केवल डिग्री लेने तक सीमित न रहे, बल्कि समाज, शिक्षा और राष्ट्र के उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में परिषद प्रत्येक महाविद्यालय में पहुंचकर छात्रों को संगठन की विचारधारा, उद्देश्यों और कार्यपद्धति से जोड़ते हुए उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करेगी, ताकि वे न केवल अच्छे विद्यार्थी, बल्कि अच्छे नागरिक भी बन सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top