Madhya Pradesh

विदिशाः नशे से दूर रहने से लिए युवाओं ने लगाई दौड़, दिया नशामुक्ति का संदेश

विदिशा में मैराथन का आयोजन

विदिशा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज के सभी आयु वर्गों के नागरिकों खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर अंशुल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी सहित अन्य के द्वारा मैराथन दौड़ में शामिल धावकों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया और बाद में स्वयं कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारियों ने सहभागिता निभाई है।

कलेक्टर गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित मैराथन दौड़ में विदिशा जिले के साथ साथ अन्य जिलों के धावकों ने आन लाइन पंजीयन कर भाग लिया है। मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं, छात्र-छात्राओं, खेल प्रेमियों तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने “नशा छोड़ो – जीवन संवारो”, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन” और “नशा मुक्त समाज – उज्जवल भविष्य” की शपथ भी दिलाई गई है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

मैराथन का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक यह संदेश पहुँचाना था कि नशा जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है, जबकि स्वास्थ्य और खेलकूद से जीवन में ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रगति मिलती है। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पूर्व घोषित नगद राशि तथा प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।

कलेक्टर एसपी ने भी दौड़ लगाई

कलेक्टर अंशुल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल होकर नशा मुक्त समाज का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों – कर्मचारियों के साथ साथ स्वंयसेवी संस्थानों, गणमान्य नागरिकों ने भी मैराथन दौड़ में सहभागिता निभाई है।

बुर्जुगों – बच्चों ने दौड़ लगाई

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल युवा – खिलाड़ियों ने बल्कि बुजुर्गों और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज को नशामुक्ति का सशक्त संदेश दिया। आयोजन स्थल जिला परिवहन कार्यालय परिसर में सुबह से ही माहौल उत्साहपूर्ण रहा। प्रतिभागियों में छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए, जिन्होंने जोश और उमंग के साथ दौड़ पूरी कर यह साबित किया कि नशामुक्त जीवन की राह हर आयु वर्ग के लिए आवश्यक है।

दादा के साथ पहुंची नौ वर्षीय बालिका

तीन किलोमीटर की दूरी मैराथन में दौड़ में शामिल नौ वर्ष की नन्ही कुलसुम आब्दी का जुनून सभी को प्रभावित किया। विदिशा के बेस दरवाजा एरिया में रहने वाले नन्ही धाविका अपने दादा रजी के साथ दौड़ में भाग लेने पहुंची नन्ही बालिका की दौड़ स्पीड को देखकर बड़े-बड़े निगाहें टक टकी लगाए रखें और संपूर्ण दौड़ 16 मिनिट 21 सेकेंड में पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया।

एएसपी ने गानों से शमा बांधा

मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले दव को दर्शकों गणमन नागरिकों और उनके साथ आए अन्य विभागों जैसे ही स्टार्ट प्वाइंट जिला परिवहन कार्यालय परिसर में पहुंचे इस दौरान दौड़ के प्रति जुनून बनाएं रखने के लिए भरने के लिए पेशेवरो कलाकारों के द्वारा जोशीले गानों पर एक्सरसाइज के स्टेप किया जा रहे थे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने देशभक्ति गानों को गाकर पूरा रुझान अपनी ओर खींच लिया। उनके गानों पर सभी झूमने लगे और राष्ट्रीय एकता बनाए रखते हुए नशे से इंडिया को मुक्त करेंगे के संदेशों पूरा माहौल परिदृश्य हो गया था।

विदिशा में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए 308 धावकों के द्वारा आन लाइन पंजीयन कराया गया था कि जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी व जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ ने बताया कि रविवार को संपन्न हुई मैराथन दौड़ में पंजीयन से अधिक धावक शामिल हुए हैं। इनमें 12 किलोमीटर की दौड़ में कुल 117 धावकों में पुरुष 97 व महिला धावक 20 शामिल हैं। इसी प्रकार 6 किलोमीटर की दूरी के मैराथन दौड़ में 63 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई जिसमें 53 पुरुष व 10 महिलाएं जबकि 3 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में 76 ने भाग लिया जिसमें 53 पुरुष व 23 महिलाएं शामिल हुए हैं। वहीं बिना पंजीयन के 62 प्रतिभागी शामिल हुए हैं।

मैराथन दौड़ में शामिल हुए धावकों में से सबसे कम समय में दौड़ पूरी करने वालों को कलेक्टर अंशुल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने पुरस्कृत किया। 12 किलोमीटर की दौड पूरी करने वाले प्रथम तीन विजेताओं को नगद राशि मेडल व प्रमाण पत्र से जबकि अन्य को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं दौड़ में शामिल धावको के समय की मैपिंग कर पूरी निगरानी गई थी। स्टार्ट पॉइंट यू टर्न पॉइंट ऑफ फिनिशिंग प्वाइंट पर डिजिटल क्लॉक के माध्यम से टाइमिंग की माप की गई है । वहीं यू टर्न पर मौजूद सदस्यों के द्वारा धावकों को निर्धारित ग्रुप जोनसमूह के रंग अनुसार स्टाइगर युक्त सिक्के प्रदाय किए गए ताकि स्टार्ट प्वाइंट वापसी स्थल पर पहुंचने पर किसी भी प्रकार की शंकाएं ना हों। 12 किलोमीटर दूर की मैराथन दौड़ में पुरुष विजेताओं में प्रथम विनोद सिंह (39.25 मिनिट) , द्वितीय अमरदीप पाल (39.54 मिनिट) और तृतीय स्थान अभिषेक यादव (41.56 मिनिट) ने हासिल किया है।

इसी तरह से महिला वर्ग में प्रथम कोमल साहू (48.08 मिनिट) ने द्वितीय मनीषा (50.18 मिनिट) ने और तृतीय स्थान पर अमृता (55.15 मिनिट) रही है। 6 किलोमीटर दूर की मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम गोपाल बैरवा (19.25 मिनिट) ने द्वितीय गोपाल कुशवाह (24.09 मिनिट) ने तथा तृतीय स्थान निखिल मालवीय (29.01 मिनिट) ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान श्रृष्टि प्रजापति (28.31 मिनिट) ने द्वितीय स्थान नैनशी पासी (33.45 मिनिट) ने और तीसरा स्थान कशिश (35.16 मिनिट) ने प्राप्त किया है। इसी तरह तीन किलोमीटर दूर की मैराथन दौड़ में 15 वर्ष से छोटे बच्चों में पुरुष वर्ग में प्रथम तीन विजेताओ में मास्टर बिकिल (11.32 मिनिट) आदित्य (11.49 मिनिट) और नितिन यादव (12.15 मिनिट) ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान गौरी कुर्मी (14.41 मिनिट), श्रेया शाक्य (15.33 मिनिट) और कुलशुम आब्दी (16.21 मिनिट) ने दुसरा स्थान प्राप्त किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top