
विदिशा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ संयुक्त रूप से व्यापारियों और नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दीं।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान रविवार को विदिशा पहुंचे। यहां उन्होंने शहर के मुख्य बाजार मार्ग कांच मंदिर से तिलक चौक होते हुए सभी व्यापारियों, गणमान्य नागरिको से अभिवादन कर दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह के अलावा विदिशा विधायक मुकेश टण्डन, को-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुन्दर शर्मा समेत अन्य अन्य जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, एसडीएम क्षितिज शर्मा, सीएसपी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) तोमर
