Madhya Pradesh

विदिशाः सावन के चौथे सोमवार को ग्यारसपुर में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

शिव भक्तों का सैलाब (प्रतीकात्मक)

विदिशा, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का ग्यारसपुर नगर सावन के चौथे सोमवार को शिवभक्ति में पूरी तरह डूबा नजर आया। सुबह से ही नगर के प्रमुख शिवालयों—कुशवाहा शिवालय, दमदमा धाम, मोटे शंकर महादेव मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरे नगर में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। दोपहर के बाद नगर में विभिन्न कांवड़ यात्राओं का आगमन हुआ, जिनका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया।

मानोरा, अशोका गार्डन, बाईपास, आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, कुशवाहा शिवालय, एडवोकेट मुकेश सोनी, मंडल अध्यक्ष अजय गुर्जर, बस स्टैंड दीपक रघुवंशी , कांग्रेस कमेटी,ग्यारसपुर, दुर्गा चौक, सरपंच राजू कुशवाहा खिरका मोहल्ला एवं अन्य स्थानों पर कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर इस अवसर पर अनवई, करेरी धाम, दमदमा धाम, कुशवाहा शिवालय एवं महाकाल डाक कांवड़ संचालन समिति की कांवड़ यात्राएं नगर में पहुंचीं। विशेष आकर्षण रही महाकाल डाक कांवड़ यात्रा, जिसके 90 कांवड़ियों ने नर्मदापुरम से 170 किमी की दूरी मात्र 10 घंटे में तय कर मां नर्मदा का पावन जल भोलेनाथ को अर्पित किया। सभी कांवड़िए मोटे शंकर महादेव मंदिर पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया एवं आरती के पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसादी वितरण की गई। सभी भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो गए। नगर में दिनभर श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अलौकिक दृश्य देखने को मिला। सावन के पावन माह में शिवभक्तों का यह अद्भुत संगम धार्मिक एकता और समर्पण का प्रतीक बना रहा।

विराट काबड यात्रा में श्रद्धालुओं का अनेक जगह हुआ स्वागत

इधर, जिले के कुरवाई नगर के मुरलीधर मंदिर से आरम्भ होकर विषाल काबड यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई दुनातर स्थित श्री महादेव मंदिर पहुंची, काबड यात्रा में अखाडे का प्रदर्षन करते हुए युवक आकर्षण का केन्द्र रहे, वहीं लम्बी दूरी की पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का नगर कुरवाई में दो दर्जन स्थानों पर अभिनंदन किया गया।

सत्य श्री सनातन धर्म समिति के आयोजकगण तथा कार्यक्रम के संयोजक जनपद सदस्य सीमा दीपचन्द सप्रे षिवअभिषेक के अलावा पूर्व नपा अध्यक्ष गिरजेष साहू, विधायक प्रतिनिधि सीताराम सैनी, पूर्व नपा अध्यक्ष सन्दीप सप्रे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ठाकुर थानसिंह चैहान, सहित अनेक प्रमुख समाजसेवी जन सम्मिलित हुए। काबड यात्रा का नगर कुरवाई में सभी जाति वर्ग व सभी धर्मो के नागरिकों ने स्वागत किया, क्षेत्र के पंच सरपंच, तथा आसपास के ग्रामों से धार्मिक श्रद्धालुजन बडी संख्या में काबड यात्रा में सज धज कर सम्मिलित हुए, सुन्दर काबड लाकर यात्रा में सम्मिलित होने बाले श्रद्धालुओं को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु एवं दर्षकों को इस मौके पर पुलिस के द्वारा समुचित व्यवस्थायें बनाकर संचालित करवाया गया। जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित होने की समस्याओं से जनता को बचाकर सहूलिएत प्रदान की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश मीना

Most Popular

To Top