Madhya Pradesh

विदिशाः सेना भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह, 613 युवाओं में से 357 ने की दौड़ पास

सेना भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह

विदिशा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली का गुरुवार को सातवां दिन था, जिसमें मध्य प्रदेश के विदिशा, भोपाल और रायसेन जिला के युवाओं ने अपना कौशल दिखाया। इस दौरान 701 उम्मीदवारों में से 613 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। उम्मीदवारों ने एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई और जिसमें 357 युवाओं ने दौड़ पास की।

सेना भर्ती कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन दौड़ पास उम्मीदवारों को इस के बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिला प्रशासन विदिशा और सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी केवल योग्यता के आधार पर होती।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top