Madhya Pradesh

विदिशाः कलेक्टर ने शहर में संचालित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया

विदिशाः कलेक्टर ने शहर में संचालित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया

– उत्पाद की निर्माण प्रक्रिया, कच्चा माल, मार्केटिंग, उद्योग केन्द्र तथा बैंक से वित्तीय सहायता के संबंध में जानकारी ली

विदिशा, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने गुरुवार को शहर में संचालित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्हों मेसर्स पारस एग्रो फूड्स, गुड़ियाखेड़ी विदिशा, मेसर्स आयुष इण्डस्ट्रीज, मिर्जापुर, विदिशा एवं मेसर्स ऊषा एग्रो इण्डस्ट्रीज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों से उनके उत्पाद की निर्माण प्रक्रिया, कच्चा माल, मार्केटिंग तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा बैंक से वित्तीय सहायता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर गुप्ता के द्वारा औद्योगिक इकाइयों में सोलर ऊर्जा पॉवर संयंत्र लगाने के सुझाव दिए गये। इस संबंध में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2025 में सोलर ऊर्जा पॉवर संयंत्र स्थापना करने पर उद्योग विकास अनुदान की सुविधा का प्रावधान किया गया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने नेशनल हाईवे एवं विद्युत विभाग से संबंधित उद्योगपतियों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश भी दिए हैं। औद्योगिक इकाइयों के भ्रमण, निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के क्षेत्रीय अधिकारीगण एवं औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top