Madhya Pradesh

विदिशाः अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर प्रशासन की कार्यवाही, क्लिनिक सील

अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर प्रशासन की कार्यवाही

विदिशा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देशन में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं वैधता सुनिश्चित करने हेतु सतत निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कुरवाई तहसील के ग्राम सिहोरा में अवैधानिक रूप से संचालित एक क्लिनिक की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की उपस्थिति में की गई।

क्षेत्र के तहसीलदार नागेश पवार ने बताया कि जांच के दौरान क्लिनिक में एक्सपायरी डेट की दवाइयां पाई गईं, जिन्हें डॉक्टर द्वारा मौके पर ही जप्त किया गया। नियमों के उल्लंघन एवं मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील किया गया।

कलेक्टर गुप्ता ने कहा है कि जिले में अवैध चिकित्सा संस्थानों एवं बिना पंजीयन संचालित क्लिनिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि उपचार के लिए केवल पंजीकृत एवं अधिकृत चिकित्सालयों का ही चयन करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top