
विदिशा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जिले में 20 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा द्वारा दल गठित दल द्वारा शनिवार को शनिमंदिर बेतबा घाट विदिशा पर अभियान चलाया गया। शनि मंदिर और बेतबा घाट पर 07 बच्चे बाल भिक्षावृत्ति करते पाये गए, जिन्हें दल ने समझाइश देकर कर भेज दिया।
दल द्वारा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों एवं उनके परिजनों को बताया गया कि बाल भिक्षावृत्ति कराना कानूनन अपराध है। यहां उपस्थित लोगों से अपील कि गईं कि बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दें, सभी बच्चों को स्कूल भेजें। साथ ही बताया गया कि जो भी बच्चे भिक्षावृत्ती करते दिखें उनकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें।
(Udaipur Kiran) तोमर
