
विदिशा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन बुधवार को प्रदेश के नर्मदापुरम, अशोकनगर एवं दमोह जिले के युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। कुल 699 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 519 ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें से 351 युवाओं ने दौड़ परीक्षा पास की।
सेना भर्ती कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों ने आपसी प्रतिस्पर्धा में उत्साह एवं शारीरिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया। दौड़ पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब आगामी चरण शारीरिक प्रवीणता, दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सीय परीक्षणकृसे गुजरना होगा। भर्ती प्रक्रिया जिला प्रशासन विदिशा एवं सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के संयुक्त सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न हो रही है। युवाओं में इस भर्ती रैली को लेकर गहरा उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय सेना में चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और पूर्णतः योग्यता आधारित होती है।
(Udaipur Kiran) तोमर
