HimachalPradesh

विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार क्षेत्र का दौरा किया, सड़कों की स्थिति का लिया जायजा

बरसात के  मौसम में सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दे विभाग - विनय कुमार

नाहन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शुक्रवार को सिरमौर जिले के गताधार क्षेत्र का दौरा कर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में सड़कों की नियमित निगरानी और देखरेख सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

विनय कुमार ने कहा कि सड़कों को किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं कहा जाता है और हाल ही में भारी वर्षा के चलते हिमाचल प्रदेश सहित सिरमौर के कई हिस्सों में सड़क नेटवर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने लोगों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की और नदी-नालों तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था और विभिन्न योजनाओं के रखरखाव को सुचारू बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता और सक्रियता के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटी हुई है। सरकार इस कठिन समय में प्रत्येक आपदा प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top