Uttar Pradesh

तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल ,निलंबित

ग्राम समाज की जमीन पर पट्टा दिलाने के नाम दो दो हजार रुपये रिश्वत लिए

हमीरपुर,12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ग्राम समाज की जमीन पर पट्टे की पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल का महिलाओं से दो- दो हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। उधर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सदर एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

आए दिन रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहें है। शुक्रवार को सदर तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में सुमेरपुर विकासखंड के टिकरौली गांव की पांच महिलाओं से लेखपाल घनश्याम कमल ने ग्राम समाज की जमीन में पट्टे की पैमाइश कराने के नाम पर दो -दो हजार रुपये की रिश्वत ले रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है। वहीं लेखपाल घनश्याम कमल का कहना है कि तहसील परिसर में उनके द्वारा महिलाओं से उनके प्रपत्र लिए जा रहे थे। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कहा कि रिश्वत लेने की बात झूठी है। उधर इस मामले में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सदर एसडीएम को मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए। सदर एसडीएम केडी शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top