
मीरजापुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगवां गांव के गुरूआन पहरी बस्ती में मंगलवार सुबह नहर किनारे और नहर में सैकड़ों पाउच देशी शराब मिलने से हड़कंप मच गया। अचानक शराब के पाउच मिलने पर ग्रामीणों में उन्हें घर ले जाने की होड़ लग गई। कई लोग बोरियों में भर-भरकर शराब ले जाते दिखे, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार रात करीब 11 बजे बनवां गांव की ओर से आई एक चारपहिया गाड़ी नौगवां माइनर पुलिया पर पांच मिनट रुकी और फिर तेजी से गड़बड़ा पुल की ओर निकल गई। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस गश्त के डर से शराब तस्करों ने पेटियां उतारकर भाग निकले। नहर किनारे मिली शराब तीन अलग-अलग ब्रांड की बताई जा रही हैं। वायरल वीडियो में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शराब के पाउच उठाते हुए दिखाई दे रही हैं।
ग्रामीण अजय मिश्र और कमलेश पाल ने मांग की कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब आखिर कहां से आई।
थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
———-
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
