Assam

भ्रष्टाचार से करोड़पति बनी नूपुर-सूरजित का वीडियो वायरल

बरपेटा (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम लोगों को लूटकर करोड़पति बने असम लोक सेवा आयोग (एसीएस) में महिला अधिकारी नूपुर बोरा और लाट मंडल (लेखपाल) सूरजित डेका के क्लब में उनके नृत्य और गीत का आनंद लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री विजिलेंस के जाल में फंसे नूपुर बोरा के साथ-साथ उनके सहयोगी लाट मंडल सूरजित डेका के बरपेटा के दंगरकुची के घर पर भी सोमवार को छापेमारी करने वाली टीम ने कार्रवाई की थी।

एसीएस अधिकारी नुपुर बोरा के बरपेटा स्थित किराए के घर में कार्रवाई पूरी करने के बाद शाम 5 बजे से सीएम विजलेंस की टीम ने लाट मंडल सूरजित डेका के घर पर कार्रवाई शुरू की थी जो देर रात तक चली। वहीं नूपुर बोरा के आवास से भारी मात्रा में आय से अधिक संपत्ति मिलने की बातें कही गयी हैं। इस बीच सीएम विजलेंस टीम ने नूपुर बोरा को गिरफ्तार कर लिया है। नूपुर को गुवाहाटी के पान बाजार महिला पुलिस थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है।

उल्ल्खनीय है कि सोमवार की सुबह से ही सीएम विजिलेंस की एक टीम सुरजीत डेका के घर के बाहर डेरा डालने के बाद दूसरी टीम नूपुर बोरा के घर पर छापे में जुटी हुई थी। इस छापेमारी के दौरान सीएम विजिलेंस की टीम ने क्या पाया, इस बारे में टीम ने औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

इसी बीच, सीएम विजिलेंस की टीम ने सुरजीत डेका के घर पर छापे के बाद डेका को गिरफ्तार कर गुवाहटी ले आई है। जानकारी के अनुसार।

दूसरी ओर भ्रष्टाचार से धन अर्जित करने के मामले में नूपुर बोरा और सुरजीत डेका के विलासिता पूर्ण जीवन को लेकर भी कई बातें सामने आई हैं। इस बीच एसीएस अधिकारी नूपुर बोरा और लाट मंडल सुरजीत डेका के नाइट क्लब में विशिष्ट कुछ क्षणों का दृश्य भी सार्वजनिक हुआ है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एसीएस अधिकारी ने लाट मंडल के साथ नाइट क्लब में नृत्य के करने का दृश्य सामने आने के बाद यह बातें कही जा रही हैं कि दोनों के बीच काफी मधुर संबंध है। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस टीम दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top