
भागलपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विकास योजनाओं को लेकर युवक द्वारा पूछे गए सवाल पर विधायक नाराज़ हो जाते हैं।
वीडियो में स्पष्ट है कि युवक ने इलाके में विकास कार्यों की स्थिति पर सवाल किया। इस पर विधायक पवन यादव आपा खो बैठे और युवक के साथ धक्का-मुक्की के साथ-साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। फिलहाल विधायक पवन यादव की ओर से इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना राजनीतिक हलकों में गर्माहट पैदा कर चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
