CRIME

ढाबे पर थूक लगाकर राेटी बनाने का वीडियो वायरल

ढाबे पर थूक लगाकर रोटी सकते

बागपत, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में स्थित एक मुस्लिम ढाबे पर थूक लगाकर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हो गया है। हिन्दू संगठनों ने अवैध रूप से संचालित ढाबों पर कारवाई की मांग की है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

बागपत जनपद के खेकड़ा स्थित एक ढाबे के वायरल वीडियो में एक मुस्लिम युवक थूक लगाकर रोटी बनाते दिख रहा है। अन्दर ग्राहक खाना खाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के पाठशाला रोड स्थित आबिद के ढाबे का बताया जा रहा है। ढाबे पर रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में रोटियां सेंकी जी रही हैं। यहां खाना खाने आए एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे साेशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। इससे यहां का माहौल गर्म हाे गया है। हिन्दू संगठनों ने अवैध रूप से संचालित ढाबों पर कारवाई की मांग की है।

वीडियो वायरल होने के बाद बागपत जिले की खेकड़ा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। वीडियो को थूक लगाकर रोटियां सेंक रहे युवक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। खेकड़ा कस्बे के पाठशाला रोड पर पहले भी थूक लगाकर रोटी सेंकने के वीडियो वायरल हाे चुके हैं। तीन घटनाओं में खेकड़ा पुलिस ने कारवाई की है। बागपत जिले की बात करें तो अब तक सात से ज्यादा थूक जिहाद की घटनाओं में पुलिस कारवाई कर चुकी है, लेकिन इस तरह के घृणित कृत्य पर पुलिस कारवाई का कोई असर दिख नहीं रहा है।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top