Delhi

वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री कर्मियों में मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के दो पैंट्री सहायकों के बीच विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार को ट्रेन के अंदर हुई थी, जब दोनों पैंट्री कर्मियों के बीच पानी के बॉक्स को ट्रेन के अंदर रखने को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली बहस देखते ही देखते झगड़े में बदल गई और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। हालांकि उस समय किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत नहीं दी थी और मामला आपसी समझौते के तहत लिखित रूप से निपटा लिया गया था।

रेलवे के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद रेलवे पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया। वीडियो में दोनों व्यक्तियों को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर आपस में झगड़ते हुए देखा गया।

पुलिस ने बताया कि यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194(2) के तहत दंगा व उपद्रव से संबंधित है। इस संबंध में थाना हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेन में तैनात पैंट्री स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top